छत्तीसगढ़

रायपुर में 80 लाख रुपए बरामद : पुलिस ने कार सवार तीन लोगों से जब्त किए 68.44 लाख रुपए, एक आरोपी के कब्जे से 11.89 लाख बरामद

रायपुर : राजधानी में पुलिस ने तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रुपए नगदी जब्त किया है. चारपहिया वाहन में तीन अलग-अलग बैग में नगदी रकम ले जा रहे थे. गंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से 68 लाख 44 हजार रुपए जब्त किया गया और घटना की जानकारी आयकर विभाग को दी गई. इससे पहले पुलिस ने आज ही न्यू राजेंद्र नगर निवासी आरोपी नरेश तलरेजा को 11 लाख 89 हजार 850 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आरएल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इसी तारतम्य में आज थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिसे रोककर चेक किया गया.

चेकिंग के दौरान वाहन में बैग रखे हुए थे, जिन्हें खोलकर देखने पर बैग में नगदी रकम तथा नोट गिनने की मशीन रखा होना पाया गया. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा कृष्णापुरी रायपुर, मनोज मंत्री अमलीडीह तथा रितेश नागदिया गुजराती सोसायटी राजनांदगांव होना बताया. टीम के सदस्यों ने नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इस पर टीम ने उनके पास रखे तीन अलग-अलग बैग से नगदी रकम 68,44,000 रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button