सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़: महिलाओं ने निकाली आक्रोश रैली:अवैध शराब और नशीली दवाओं की चोरी-छिपे बिक्री पर रोक लगाने की मांग, कहा- बच्चे भी नशे की गिरफ्त में

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत पवनी में अवैध शराब और नशीली दवाओं की बिक्री के विरोध में महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने गांव के गली-मोहल्ले से लेकर बस स्टैंड तक आक्रोश रैली भी निकाली। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बुधवार को हुए विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय महिलाओं के साथ-साथ काफी संख्या में स्व सहायता समूह की सदस्य भी शामिल हुईं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पवनी गांव में अवैध शराब या नशीली दवाओं की बिक्री बंद नहीं हुई, तो वे आबकारी विभाग और बिलाईगढ़ थाने का घेराव करेंगी।

स्कूल मैदान के टॉयलेट में नशीली टैबलेट की खाली स्ट्रिप भारी मात्रा में फेंकी हुई मिली है।
स्कूल मैदान के टॉयलेट में नशीली टैबलेट की खाली स्ट्रिप भारी मात्रा में फेंकी हुई मिली है।

शाम होते ही लग जाता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

महिलाओं ने कहा कि गांव में अवैध शराब और नशीली गोलियों का उत्पादन और इसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इस कारण शाम होते ही यहां शरारती और आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। शराब और नशीली दवाओं के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है। नाबालिग छात्र भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

पवनी में अवैध तरीके से नशीली टैबलेट की बिक्री जोरों पर

बता दें कि ग्राम पवनी में अवैध तरीके से नाइट्रोटेन नाम के टैबलेट की बिक्री भी हो रही है। इसका सेवन कम उम्र के बच्चे और युवा भी कर रहे हैं। स्कूल मैदान के टॉयलेट में नशीली टैबलेट की खाली स्ट्रिप भारी मात्रा में फेंकी हुई मिली है। अवैध शराब और नशीली दवाओं की खपत के बावजूद पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसी को लेकर महिलाओं में भारी नाराजगी है।

रोजाना 60-70 हजार रुपए के महुआ शराब की बिक्री

महिलाओं ने बताया कि ग्राम पवनी में रोजाना 60 से 70 हजार रुपए की महुआ शराब की बिक्री होती है। यहां आधी रात को शराब ठिकाने लगाया जाता है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button