सारंगढ़ बिलाईगढ़

सिर्री: ग्रामीणों ने अमृत कलश बनाकर ली रक्षा की शपथ, 75 पौधे रोपे

कुरूद ब्लॉक के फुसेरा में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ। वसुधा वंदन के तहत 75 फलदार पौधे रोपे गए। साथ ही अमृत कलश का निर्माण कर पौधरोपण कर विभिन्न स्थानों से मिट्टी एकत्रित किया। साथ ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अंत में अमृत कलश को जनपद कार्यालय में एकत्रित किया गया। मेरा माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के तहत समस्त ग्रामीणों ने रक्षा की शपथ ली। अमृत सरोवर के साथ-साथ गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहे, गौठान में कार्यक्रम हुए।

सरपंच पूजा साहू ने कहा कि आजादी के अमृत उत्सव में ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण हम सबको गौरवान्वित करने वाला है। डॉ. लोकेश साहू जनपद सदस्य ने कहा कि अमृत सरोवर बहुत ही कारगर साबित होगा। यह भूमिगत जल को बढ़ाने के साथ पीने के लिए पानी, पशु-पक्षियों, सिंचाई आदि के लिए भी पानी की व्यवस्था प्राकृतिक रूप से करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की गई है।

इस अवसर पर तुलसी राम भीमो उपसरपंच, करणलाल बंजारे ग्राम समिति प्रमुख, भुलऊराम ग्राम पटेल, नोहर लहरे, पुनीतराम साहू, थुकेल साहू, भुलउ मार्कण्डेय, चंद्रशेखर साहू, राजेश साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति हाईस्कूल, अध्यक्ष शाला विकास समिति प्राथमिक शाला, नरेंद्र नेताम, पुष्पा साहू, प्रधानपाठक रमाकांत साहू, हेमंत साहू, डिकेश साहू, सचिव केशरी साहू, राजेश साहू, सोमलता साहू, परमिला साहू, परदेशीराम साहू, सुरेश तारक, पुष्पा साहू, चमेली नेताम, साधना साहू, सविता लहरे, श्यामलाल नेताम आदि उपस्थित थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button