छत्तीसगढ़
Suspended IAS Ranu Sahu: निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई
Suspended IAS Ranu Sahu रायपुर। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित महिला IAS रानू साहू (Suspended IAS Ranu Sahu) की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. बताया जा रहा है कि नंबर नहीं आने के कारण आज की सुनवाई टली. अब अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी. बता दें कि, बिलासपुर हाईकोर्ट में आज जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी.
Suspended IAS Ranu Sahu
उल्लेखनीय है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने महिला अधिकारी रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था. उन पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ईडी की ओर से लगाया गया था. फिलहाल वह जेल में बंद है. इस पूरी कार्रवाई के बाद राज्य सरकर ने उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया था.