उड़ान भरने से पांच सेकेंड पहले टली गगनयान की टेस्ट लॉन्चिंग, ISRO चीफ ने बताई ये वजह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)ने उड़ान भरने से ठीक पहले गगनयान की टेस्ट लॉन्चिंग को टाल दिया है। पहले खराब मौसम के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हो रही थी लेकिन बाद में लॉन्चिंग को टाल दिया गया। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तकनीकी खराबी को लॉन्चिंग टलने की वजह बताई है।
खामियों को दुरुस्त करेंगे-सोमनाथ
इस मिशन की टेस्ट लॉन्चिंग को रोके जाने की वजह बताते हुए इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा-‘लिफ्ट-ऑफ का प्रयास आज नहीं हो सका। व्हीकल पूरी तहर सुरक्षित है। हम जल्द ही वापस इसे लॉन्च करेंगे। कुछ तकनीकी खामियां हैं। जो कंप्यूटर काम कर रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है। हम इन खामियों को दुरूस्त करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।’
खराब मौसम के चलते टाइमिंग में बदलाव
गगनयान मिशन की टेस्ट लॉन्चिंग आज सुबह 7 से 9 बजे के बीच होनी थी लेकिन खराब मौसम के चलते लॉन्चिंग की टाइमिंग में बदलाव किया गया। पहले सुबह 8.30 और फिर बाद में इसे बढ़ाकर 8.45 किया गया। इसके बाद लॉन्चिंग से ठीक पांच सेकेंड पहले काउंटिंग रोक दी गई। काउंटिंग स्क्रीन पर पांच सेकेंड पहले ही कंप्यूटर की तरफ से होल्ड की कमांड आ रही थी। इसके कुछ देर बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने ऐलान किया कि तकनीकी खामियों के चलते इस लॉन्चिंग को टाला जा रहा है। खामियों को दुरुस्त करने बाद लॉन्चिंग की तारीख बताई जाएगी।