छत्तीसगढ़

रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार:पहचान वाले को देखा था चलाते तब हुआ खुलासा, 14 मोटर साइकिल बरामद

रायगढ जिले की सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने शहर में हो रही मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। गिरोह में दो सगे भाई भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी की गई 14 बाइक बरामद की गई। जब्त बाइक का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7,50,000 रुपए अनुमानित है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कोतवाली टी.आई. शनिप रात्रे को मुखबीरों से आरोपी मोती प्रधान और उसके भाई डमरू प्रधान के संबंध में दोनों के बाइक चोरी में सक्रिय होने की जानकारी मिली। इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम रायगढ़ के चन्द्रनगर में दबिश देकर डमरू प्रधान और उसके दोस्त आदित्य बरेठ को गिरफ्तार किया। वहीं मोती प्रधान फरार था।

दोनों को हिरासत में लेकर बाइक चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर डमरू प्रधान ने बताया कि वह आदित्य बरेठ के साथ हाई स्कूल तक साथ पढ़ा है। किराया मकान में अपने दोस्त आदित्य के साथ रहता है और कांटा घर में काम कर रहा है। उसका भाई मोतीलाल प्रधान गांव और रायगढ़ आता जाता है।

अलग-अलग जगहों से चुराए बाइक

डमरू प्रधान ने बताया कि उसका भाई मोती लाल प्रधान उर्फ गोलू और अपने दोस्त आदित्य बरेठ निवासी लिंजिर, थाना पुसौर के साथ मिलकर पिछले तीन-चार महीने से बाइक चोरी कर रहे हैं। पिछले तीन-चार महीने में रायगढ़ के इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स ओवर ब्रिज के पास, जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई रोड़, पुसौर और पूंजीपथरा के गेरवानी से कुल 14 बाइक चोरी की थी।

आरोपी चोरी किए गए बाइक को अपने गांव राजगांव, लैलूंगा में छिपा कर रखे थे। उनमें से एक बाइक को जमरगा के हलित राम राठिया को बेचे थे। हलित राम राठिया को चोरी की बाइक का पता चला तो डर से बाइक को वापस कर दिया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button