छत्तीसगढ़रायपुर

Train Cancel List: कहीं आज आप इन ट्रेनों में तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने रद कर दी है ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में हुए कुड़मी रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप रैक अनुपलब्धता के कारण शुक्रवार को तीन ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसमें 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल, 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस शामिल हैं।

आठ ट्रेनें रद, आज और कल होगा आटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य

दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में आटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 22 और 23 सितंबर का समय निर्धारित किया गया है। इस कार्य के चलते बिलासपुर से कोरबा और रायगढ़ की ओर आने और जाने वाली आठ गाड़ियों का परिचालन रद किया गया है।

इसमें बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर से चलने वाली 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल, कोरबा से चलने वाली 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button