सारंगढ़ बिलाईगढ़

थाना भटगांव को मिली कामयाबी,, चोरी के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भटगांव. प्रार्थी योगनारायण जायसवाल पिता स्व. बालमुकुंद जायसवाल उम्र 27 साल साकिन रिकोटार थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि महेन्द्रा ट्रेक्टर 415 DLX क्रमांक CG 04 NE 5934 को अपने नाम पर सन् 2020 में खरीद कर कृषि कार्य में उपयोग कर रहा था, ट्रैक्टर इंजन के पीछे में लोहे का रावल पट्टी, कपलिंग, लोहे का पट्टी एवं एक्साईड कंपनी का बैटरी लगा था, ट्रैक्टर को हेमसिंग पटेल के घर सामने दिनांक 13.10.2023 के 10 बजे दिन में रखा था। दिनांक 19.10.2023 के रात्रि 19/00 बजे खड़ा किये अपने ट्रैक्टर को देखा तो ट्रेक्टर में लगे लोहे का रावल पट्टी, कपलिंग, लोहे का पट्टी एवं एक्साईड कंपनी का बैटरी किमती लगभग 19,200/रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 166/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,

 

उक्त घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर दिये गये दिशा निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया एवं SDOP बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के द्वारा थाना स्तर पर टीम घटित कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी के लिये मुखबीर लगाया गया था। दिनांक 20.10.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सिंघीचुआ का रूपेश कुमार सारथी नाम का व्यक्ति अपने घर में ट्रेक्टर के चोरी गये सामान लोहे का रावल पट्टी, कपलिंग, लोहे का पट्टी एवं एक्साईड कंपनी का बैटरी को छिपाकर रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रूपेश कुमार सारथी के घर ग्राम सिंघीचुआ गये। पुलिस को आते देखकर रूपेश कुमार सारथी भागने लगे। रूपेश कुमार सारथी को पकड़कर ट्रेक्टर के चोरी गये सामान के बारे में पूछताछ करने पर अपने घर में रखे लोहे का रावल पट्टी, कपलिंग, लोहे का पट्टी एवं एक्साईड कंपनी का बैटरी जुमला किमती 19,200/रूपये को निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया । आरोपी रूपेश कुमार सारथी से पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया ।

 

जिन्होंने अपने मेमोरण्डम में ट्रेक्टर के सामान को चोरी करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 20.10.2023 के 13.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव, प्र0आर0 10 आदित्य सिंह, आर0 मिथलेश राय, शशिकांत खुटे, रामनारायण चौहान एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button