छत्तीसगढ़

WPL 2024: वूमन प्रीमियर लीग के लिए नई कमेटी का ऐलान, रायपुर के प्रभतेज सिंह भाटिया बने सदस्य…

रायपुर : महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने नई कमेटी का गठन किया। 7 दिसंबर को इस नई सम्मानित समिति के सदस्यों की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि बीसीसाई ने रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह तक कई लोगों को अहम जिम्मेदारियां दी है। वहीं इस वूमन प्रीमियर लीग कमेटी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रभतेज सिंह भाटिया सदस्य बने हैं।

बता दें कि इस कमेटी के तहत डब्ल्यूपीएल के विकास होना है ये समिति का लक्ष्य महिला खिलाड़ियों और क्रिकेट को बढ़ावा देना है। चलिए आपको बताते हैं कि इस नई कमेटी के गठन में कौन कौन शामिल हैं। इसमें रोजर बिन्नी को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जय शाह को संयोजक का जिम्मा मिला है। वहीं अरुण धूमल को आईपीएल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी। राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष का जिम्मा मिला है। आशीष शेलार को बीसीसीआई मानद कोषाध्यक्ष, देवजीत सैकिया को बीसीसीआई मानद संयुक्त सचिव का जिम्मा मिला है। इसके अलावा कमेटी में मधुमती लेले और प्रभतेज भाटिया भी शामिल हैं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button