छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बरस रहा पानी

रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार तड़के से ही बारिश का दौर जारी है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम जिलों के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए सुबह 8.30 बजे से यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश (आंकड़े मिलीमीटर में)

दुर्ग 170.4
बलौदाबाजार (सिमगा) 155
कोरबा (करतला ) 125.4
जांजगीर (चांपा) 115.9
रायगढ़ (खरसिया) 135.4
बेमेतरा (बेरला) 65.5
राजनांदगांव (छुरिया) 46.7
रायपुर (तिल्दा) 42.6
सुकमा 41.8 40.4
बलरामपुर( रामानुजगंज) 40.4

Related Articles

Back to top button