छत्तीसगढ़

रायगढ़ में डेंगू से युवक की मौत:अब तक 1 हजार 66 मरीज आए सामने, 12 से ज्यादा वार्ड बने हॉटस्पॉट

रायगढ़ जिले में एक दिन पहले डेंगू से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक गौशालापारा का रहने वाला था। शहर में अब तक 3 लोगों की जान डेंगू से जा चुकी है। शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार 1 हजार 66 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम कितना गंभीर है, इसका अंदाजा लगातार मिल रहे मरीजों से लगाया जा सकता है। रायगढ़ जिले के 48 वार्डों में 12 से अधिक वार्ड इस बार डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। रोजाना 15 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,066 मरीजों की पुष्टि हुई है, लेकिन इनमें से 90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू की चपेट में आए मरीज शअलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

वहीं शनिवार को युवक की हुई मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग ने थ्रोम्बोसाइटोपेनिया बताया है। इसका मतलब प्लेटलेट्स कम होना होता है। इससे पहले विभाग ने बाल संरक्षण अधिकारी और निजी अस्पताल के कंपाउंडर की मौत दूसरी गंभीर बीमारियों के कारण होना बताया था। स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ सूरज बेरीवाल की मौत की वजह डेंगू बताई है। शहर के बीच घनी बस्तियों से लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। बार-बार बदलते मौसम से हो रहे वायरल का भी कहर है, बुखार पीड़ित मरीज डेंगू की दहशत में हैं।

जिले के 48 वार्डों में 12 से अधिक वार्ड इस बार हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
जिले के 48 वार्डों में 12 से अधिक वार्ड इस बार हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने बंद किया जागरूकता अभियान

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान भी फिलहाल रोक दिया है। सितंबर के महीने में नगर निगम ने डेंगू का लार्वा मिलने पर लोगों से जुर्माना भी वसूला था। दवा का छिड़काव और जागरूकता के करण मरीजों की संख्या कम हुई, तो विभाग ने मॉनिटारिंग करना छोड़ दिया।

मलेरिया अफसर बोले

जिला मलेरिया अधिकारी टीजी कुलवेदी बोले कि जिले में डेंगू के मरीज काफी कम हो गए हैं। हालांकि रोजाना 15 नए मरीज सामने आ रहे हैं। पुराने हॉटस्पॉट इलाके से ही मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार डोर-टू-डोर जाकर लोगों की जांच कर रहा है।

Related Articles

Back to top button