अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्कर पर थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही, आरोपी के विरूद्ध NDPS Act के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
आरोपी के कब्जे से :- 01. एक सफेद रंग की सीलबंद प्लास्टिक बोरी में भरा समरस गांजा 23 किलो कीमती दो लाख तीस हजार रूपये, 02. एक सफेद रंग का अशोक लिलेन्ड ट्रक 16 पहिया वाहन जिसका नं. OD 17 Y 3980 कीमती करीबन तीस लाख रूपये जुमला कीमती बत्तीस लाख तीस हजार रूपये बरामद
भटगांव .थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में दिनांक 10.03.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग का अशोक लिलेंड ट्रक 16 पहिया वाहन जिसका नं. OD 17 Y 3980 का चालक अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सारंगढ से बलौदाबाजार की ओर जाने वाला है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के थाना भटगांव के सामने सारंगढ से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पहुंचकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग का अशोक लिलेन्ड ट्रक 16 पहिया वाहन क्रमांक OD 17 Y 3980 को पकडे जिसका तलाशी लेने पर केबिन के अंदर चेम्बर में दो बोरी के अंदर रखा हुआ एक बोरी में 12 पैकेट एवं एक बोरी में 11 पैकेट खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ कुल 23 पैकेट रखा हुआ दो लाख तीस हजार रूपये को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का अशोक लिलेन्ड ट्रक 16 पहिया वाहन क्रमांक OD 17 Y 3980 कीमती तीस लाख रूपये जप्त किया गया। NDPS Act के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र.आर.10,118, आर.254,338,238,245 आर. वाहन चालक 255 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।