मध्य प्रदेशसमनापुर

आदर्श आचार संहिता के तहत शहपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

समनापुर डिंडोरी भुवनेश्वर पड़वार (पप्पू)

आदर्श आचार संहिता के तहत शहपुरा पुलिस ने की कार्रवाई-वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार स्थाई/ गिरफ़्तारी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव सिन्हा के आदेश अनुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्री जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय शाहपुरा श्री मुकेश अवींद्रा के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम द्वारा 8 वर्षों से फरार तीन स्थाई वारंटी 1- मुरारी लाल पिता हीरालाल पनिका उम्र 48 साल निवासी पटेरा टोला पेंड्रा रोड गोरेला छत्तीसगढ़ 2- प्रकाश धुर्वे पिता नेतराम धुर्वे उम्र 35 साल निवासी सुसुरडीह जिला भंडारा महाराष्ट्र 3- गणेश पिता गुलाब चौधरी उम्र 40 साल निवासी गर्रा बधेड़ा तुमसर जिला भंडारा महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवलाल मरकाम, स. उ. नि. चेतराम परस्ते, मुकेश बैरागी,केशव रावत, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, सूर्यभान बरकड़े,सैनिक बुद्धन सिंह की सराहनीय भूमिका रही

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button