सारंगढ़ बिलाईगढ़

आवेदन देने की साथी खुद को मानने लगे हैं पार्टी प्रत्याशी, क्या आलाकमान का मन सुनेगा उनकी बात?

भटगांव: विधानसभा चुनाव को अभी कुछ समय शेष है। एक तरफ जहां भाजपा ने अपनी 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस सही उम्मीदवार की तलाश करने में जुटी है । इन उम्मीदवारों को पहले अपने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन देना होगा । लेकिन ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन देने के साथ ही कुछ लोग खुद को पार्टी का उम्मीदवार ही मानने लगे हैं। ऐसे छूट भईया नेता अब आवेदन देने के बाद अपने प्रचार में लग गए हैं । लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि पार्टी किसी एक को ही टिकट देगी..छुटभैय्या नेता अपनी नेतागिरी को सही और जनता के बीच सटीक बताने में कोई कसर नहीं छोड रहे आवेदन का डेट खत्म होते ही बिना पार्टी के अनुमति और बिना टिकट दावेदारी के सहमति प्राप्त हुएं छूट भैय्या नेता अपने पार्टी के वरिष्ठ और शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर पार्टी अनुशासन को अगुठता दिखाते हुए खुद के प्रचार प्रसार मे अभी से जुट गये है कुछ नेताओं ने अति आत्मविश्वास के कारण पुर्व मे ही वालरायटिग कराकर अपने आप को सर्वमान्य नेता वा स्थानीय नेता के रुप मे पहले ही प्रचार प्रसार मे पहल कर दिया गया था जिसमे पक्ष विपक्ष अन्य पार्टी भी इन गतिविधियों में ताल से ताल मिलाकर बिना स्वीकृती के एक दुसरे को मात देने में लगे हुए हैं जनता भी यहा तक भ्रमित हो चुकी है कल ही आवेदन की समाप्ति तिथि थी की आज उम्मीदवार घोषणा कैसे हो गया ? कि इन नेताओं को कब टिकट दे दी गयी है? जनता खुद हैरान हैं और परेशान भी है !इतनी जल्दी त्वरित निर्णय पार्टी के द्वारा कैसे ‌ले लिया गया जिसको देखकर सभी को यह लग रहा है कि अब कुछ ही दिन के बाद मतदान होने वाला है ? वर्तमान में प्रत्येक पार्टी मे नेताओं के चेहरे और दावेदार प्रत्याशी नजर आने लगे हैं अब छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल का आगाज हो गया है आने वालें दिनों में हर पार्टी की सक्रियता और गतिविधियां जनता के सामने अलग अलग अंदाज मे नजर आयेंगे

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button