देश दुनिया

इजराइल-हमास युद्ध : अस्पताल पर हवाई हमले में 500 की मौत, हमास सहित अरब देशों ने इजराइल पर हमले का लगाया आरोप, इजराइल ने इस्लामिक जिहाद पर फोड़ा ठीकरा…

तेल अवीव। हमास के हमले के बाद इजरायल की ओर से आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद करने की शुरू की गई मुहिम ने मंगलवार रात को नया मोड़ ले लिया. गाजा के एक अस्पताल में हवाई हमले से 500 लोगों की मौत हो गई है, जिसकी जिम्मेदारी हमास सहित अनेक अरब देशों ने इजराइल पर डाली है, वहीं इजराइल ने इसके लिए आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद को दोषी ठहराया है.जानकारी के अनुसार, मध्य गाजा के अल अहली अस्पताल पर यह हवाई हमला हुआ है. इसे गाजा पट्टी का आखिरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल बताया जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया था कि मंगलवार रात इजरायली सेना ने अल अहली अरबी बापटिस्ट अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की. इस अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे. इजराइल और हमास बीच चल रही इस जंग में अबतक दोनों ओर के 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज तेल अवीव पहुंच रहे हैं. इस बीच मंगलवार देर रात हमास ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया, जिसमें अबतक 500 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमास के दावे पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी जवाब दिया है.

Related Articles

Back to top button