छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कमीशनिंग के बाद हुए मॉक टेस्ट पर्ची को डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी ने सामने बैठकर करवाया नष्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 09 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी ने 08 नवम्बर को दोनो विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के वोटिंग मशीनों से मॉक टेस्ट किए गए पर्ची को, सामने बैठकर कर्मचारियों के साथ सहयोग प्रदान करते हुए नष्ट करवाया।
उल्लेखनीय है कि 7 और 8 नवम्बर को जिले के वोटिंग मशीनों में इंस्टाल किए गए चुनाव चिन्ह हुए (कमीशनिंग कार्य) के बाद उन मशीनों में से निर्वाचन नियमों के तहत चयनित किए गए प्रत्येक वोटिंग मशीन से सभी चुनाव चिन्ह को दबाकर कुल एक हजार प्रति मॉक टेस्ट किया गया है, उनको नष्ट किया गया।