छत्तीसगढ़बिलासपुर

क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं चरम पर- सड़क पार करते हुए एक व्यापारी की हुई मौत

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र में सप्ताह भर के भीतर बाइक की आमने-सामने भिड़ंत की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना 11 सितंबर को फिटनेस मंत्रा जिम के पास घटी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान रोहित कुमार कलियारे और कैलाश सरुता के रूप में की गई थी। दूसरी घटना 14 सितंबर शनिवार को घटी, जिसमें बाइक और स्कूटी के बीच भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की पहचान संजय रत्नाकर पिता महेश रत्नाकर उम्र 24 वर्ष और अमन सोनवानी पिता सुशील सोनवानी उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई। दोनों नवाडीह चौक सीपत की ओर समान लेने जा रहे थे। वहीं स्कूटी पर सवार सतीश गुप्ता पिता रामखिलावन गुप्ता उम्र 58 वर्ष जो स्वाती इलेक्ट्रॉनिक शॉप सीपत के संचालक हैं, एचडीएफसी बैंक जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे।जैसे ही सतीश गुप्ता ने सड़क पार की, तेज रफ्तार से आ रही बाइक उनसे टकरा गई। हादसे के बाद सतीश गुप्ता को गंभीर स्थिति में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां स्थिति को देखते हुए उन्हें श्री मंगलम हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं, जिसमें सतीश गुप्ता सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तेज गति से आ रही बाइक स्कूटी से टकरा रही है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button