देश दुनिया
गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में बैठेंगे सांसद; 18 को विशेष सत्र का पहला दिन पुरानी बिल्डिंग में होगा, 19 को शिफ्टिंग

गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को नए संसद भवन में पहली बार आधिकारिक तौर पर काम शुरू होगा। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संसद का विशेष सत्र 18 सिंतबर से 22 सितंबर को होने वाला है। पहले दिन का कामकाज पुरानी बिल्डिंग में ही होगा, लेकिन दूसरे दिन से सभी सांसद नए भवन में बैठेंगे।