छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह 2024 का सरायपाली में भव्य आयोजन

देवनारायण कर्ष/ गत दिवस छत्तीसगढ़ लोक हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन सरायपाली, जिला महासमुंद में किया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी और अध्यक्षता बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की। समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ग्राम बम्हनीनडीह निवासी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरजरा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के व्याख्याता डॉ. पूनम सिंह साहू को शिक्षा, समाज, पर्यावरण, शैक्षिक नवाचार, स्काउटिंग, खेल कूद, योगा प्रोत्साहन और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, कुमारी भास्कर (जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली), नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल और पत्रकार रोमी सलुजा के कर कमलों से उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र सहित “छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान” प्रदान किया गया।

हाल ही में डॉ. पूनम सिंह साहू को राजभवन में राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके इस सम्मान पर छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद साहू सहित समिति के सदस्यों कलेश्वर साहू, प्रेमचंद साव, धात्री नायक, कल्पना भोई, डिजेंद्र कुर्रे, रोहित शर्मा और घरजरा प्राचार्य पवन कुमार दीवान ने खुशी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button