शक्ति, 16 मार्च: छ ग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की शक्ति जिला इकाई ने 16 मार्च को होटल गिरिराज रेन बसेरा में सम्मान समारोह, होली मिलन एवं आई-कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद शक्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि शरण वर्मा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल एवं महासचिव मोहन अग्रवाल ने की। इस आयोजन का सफल संचालन प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल के नेतृत्व में हुआ। अतिथियों एवं सदस्यों का चंदन तिलक एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं संबोधन
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा,
“आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आपके यूनियन का सदस्य नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है। मैं यूनियन के सम्मान और जनता की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।”
वहीं, जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि शरण वर्मा ने कहा,
“पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए जनता की समस्याओं को उठाने का अवसर मिला। अब जनप्रतिनिधि के रूप में भी मैं यूनियन एवं जनता के हितों के लिए समर्पित रहूंगा।”
यूनियन पदाधिकारियों के विचार
यूनियन संरक्षक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार ने कहा कि नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर यूनियन के सदस्यों का निर्वाचित होना गर्व की बात है। प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन अपने सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा और आने वाले समय में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाएगा।
जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यूनियन अपने सदस्यों की हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
आई-कार्ड वितरण एवं भविष्य की योजनाएँ
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के शुभकामना संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2025 के लिए यूनियन सदस्यों के नए आई-कार्ड का भी वितरण किया गया। इसके अलावा, यूनियन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा एवं निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में होटल गिरिराज रेन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार एवं पंकज अग्रवाल पिंटू का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, विधिक सलाहकार एडवोकेट नरेश सेवक, प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, जिला उपाध्यक्ष कवि शरण वर्मा, जिला महासचिव मोहन अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, एवं पदाधिकारी अजय अग्रवाल, मोहन देवांगन, कमल अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।