Blog

जनदर्शन: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने दिव्यांग मीना को प्रदान की अन्त्योदय राशन कार्ड

जनदर्शन: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने दिव्यांग मीना को प्रदान की अन्त्योदय राशन कार्

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 सितम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के नागरिकों के मांग, शिकायत आदि के आवेदन पत्र जनदर्शन में प्राप्त किए। इन आवेदनों में स्वेच्छानुदान स्वीकृत के बाद भुगतान करने, राशन कार्ड बनाने, संयुक्त राशन कार्ड से नाम हटाकर नया राशन कार्ड बनाने, दिव्यांग, परित्यक्ता और वृद्धा पेंशन, ट्रायसायकल प्रदान करने, विद्युत कनेक्शन जोड़ने, वनभूमि पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, भू-अर्जन आदि के प्रकरण शामिल है। ग्राम पंचायत पेन्ड्रावन की दिव्यांग मीना साहू का जनदर्शन के दौरान ही तत्काल अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाकर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मीना को प्रदान की।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button