सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। धोखाधड़ी के आरोपी ने छोटी मुसीबत से बचने भारी मुसीबत मोल ले ली। हुआ कुछ ऐसा कि सकरी में रहने वाले सुमित गुप्ता की एक जमीन है, जिसे कमल प्रसाद पटेल ने कैलाश गुप्ता का फर्जी आधार कार्ड और अन्य प्रति दस्तावेज बनाकर कैलाश गुप्ता को ही नकली सुमित गुप्ता बनाकर हटरी बाजार बिल्हा की 72 डिसमिल जमीन का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर उसे बेचने के लिए लोगों को जमीन दिखाने लगा। जिसकी जानकारी सुमित गुप्ता को हुई तो उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर दी। मामले की जांच के लिए कमल प्रसाद पटेल को थाने बुलाया गया तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि बन्नाक चौक सिरगिट्टी में वह किराया के मकान में रहता है। जहां उसके दस्तावेज रखे हुए हैं। उसकी बातों का भरोसा कर पुलिस कर्मचारी उसके साथ सिरगिट्टी बन्नाक चौक उसके किराए के मकान में पहुंचे, जहां अचानक कमल प्रसाद पटेल की नियत बदल गई और उसने पुलिस कर्मियों हेमंत आदित्य और आरक्षकों को धक्का देकर गिरा दिया और भागने के प्रयास में छत से कूद गया।लेकिन इस कोशिश में वह ऊपर से नीचे गिरा तो उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। सर और हाथ में भी चोट आई। बुरी तरह घायल हुए कमल प्रसाद पटेल को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी स्थिति गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है जिसे देखते हुए पुलिस ने कार्यपालिका दंडाधिकारी द्वारा मृत्यु पूर्व कथन कर लिया है ताकि पुलिस कर्मचारियों पर मिथ्या दोषारोपण ना हो पाए। जांच के दौरान पता चला कि कमल प्रसाद पटेल के खिलाफ मुंगेली के जरहा गांव में भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जीवाड़ा करने का एक मामला दर्ज है, जिस मामले में वह फरार चल रहा था। इधर उसके सहयोगी कैलाश गुप्ता को भी हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कमल पटेल के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बात स्वीकार कर ली है। सिविल लाइन पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तो वहीं घायल कमल प्रसाद का इलाज चल रहा है।
Read Next
1 day ago
“यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर’एक पेड़ मां के नाम’—मदनपुर में , राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
2 days ago
छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका/पनका समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
3 days ago
छ ग़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग जिला इकाई की बैठक संपन्न
6 days ago
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
6 days ago
एक पेड़ मां के नाम’ बना जनआंदोलन — शैलेन्द्र तोमर बोले, “अकाल मौत से बचना है तो पेड़ लगाना है”
6 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
1 week ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
1 week ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
2 weeks ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago