सारंगढ़ बिलाईगढ़

डेंगू की रोकथाम, ​​निगम ने उतारी 400 लोगों की टीम:रायगढ़ के 16 वार्ड हॉटस्पॉट, दो महीने में 2 की मौत, 400 मरीज मिले

रायगढ़ में डेंगू को रोकने पर प्रशासन एक्टिव हो गया है। शहर की साफ-सफाई के लिए करीब 400 लोगों की टीम उतारी गई है। सफाई व्यवस्था खराब होने और नियमित उठाव नहीं होने से जगह-जगह कचरा जमा हो रहा था। दो महीने में डेंगू के 400 मरीज मिल चुके हैं।

जिले में 16 वार्ड डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिले में अब तक 2 की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार अब पीडि़त कई मरीजों के गंभीर होने की बात सामने आ रही है। बीपी लो होने के साथ प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत सामने आई है।

डेंगू नियंत्रण करने टीमें उतरी फील्ड पर

शहर में डेंगू को नियंत्रण में लाने के लिए कलेक्टर ने पूरी प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट और एक्टिवेट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू सर्वे के लिए 180 मितानिन, 160 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 13 एएनएम और 42 सुपरवाइजर को डोर टू डोर सर्वे और जागरूकता अभियान में लगाया गया है।

आयुक्त के मुताबिक नगर निगम की ओर से करीब 400 लोगों की टीम साफ -सफाई में लगे हैं। 24 टीम दवाओं का स्प्रे और पाउडर छिड़काव में लगी है। 8 टीमें फॉगिंग के लिए तैनात की गई हैं। 22 अधिकारियों को सारी व्यवस्था के मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। कचरा उठाव के लिए निगम की मशीनरी को लगाया गया है। सभी वार्डों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।

डॉक्टरी सलाह के लिए कंट्रोल रूम बनाया

डेंगू की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसमें चिकित्सकीय सलाह के लिए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी मोबा.नं.94255-75680, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल मोबा.नं.88392-68592, डॉ.पी.के.गुप्ता मोबा.नं.94252-52730, डॉ.प्रकाश चेतवानी मोबा.नं.97526-14877 की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button