छत्तीसगढ़

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती गोदरीपारा में धूमधाम से मनाई गई

राकेश कुमार महौत/चिरमिरी(14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कोऑर्डिनेशन काउंसिल चिरमिरी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन गोदरी पारा में अंबेडकर जयंती मनाया गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश प्रभारी एवं कोऑर्डिनेशन काउंसिल के सीनियर एडवाइजर राकेश कुमार महौत ने विस्तार से प्रकाश डालें उन्होंने बताया की बाबा साहब का जीवन दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष करते-करते चला गया लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वह हकदार थे कार्यक्रम में कोऑर्डिनेशन काउंसिल के सतपाल शर्मा शारदा प्रसाद चंद्रशेखर नहक राजू नहक सुरेंद्र महतो ठाकुर अमर ज्योति राजू दास शिव मूरत रामचंद्र सिंह तपन चक्रवर्ती विजय नहक बसंत लकड़ा रामखेलावन रिंकी डे नैना सिंह पुरुषोत्तम सतनामी रामजतन साहू जोशी डे सहित कई गण मान्य नागरिकउपस्थित रहे ।

साथ ही छोटा बाजार चिरमिरी में भी दलित समाज के लोगों द्वारा अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से राकेश कुमार महौत क आतिथ्य में केक काटकर मनाया गया दलित समाज के लोग बाबा साहब को अपना मसीहा मानते हैं साथ ही बाबा साहब के बतलाये गये रास्ते पर चलकर समाज को गति देने का काम कर रहे हैं बाबा साहब ने शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय पसरिया महेश समुद्रे गुलाब चौहान अशोक मनोज दिनेश अनिल हेमराज सेठी धीरज बिरहा राजकुमार रंजीत बंजारे पचमार कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button