सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। देवरीखुर्द क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। देवरीखुर्द में 15वें वित्त आयोग के केंद्रीय फंड से सीमेंट कंक्रीट सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो.व मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना को देवरीखुर्द के नागरिकों के विकास और संपर्कता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है। बी पी सिंह ने कहा, “केन्द्र के 15वें वित्त आयोग के 40 लाख से 600 मीटर सी सी रोड का निर्माण चंद्रशेखर आजाद नगर चौक से पुलिस चौकी तक हो रहा है। हमारे क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। हम प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे देवरीखुर्द को इस योजना के लिए चुना।”इस परियोजना के तहत, सीसी रोड का निर्माण न केवल देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42, और वार्ड 43 के नागरिकों के लिए बल्कि आस- पास के इलाकों के लिए भी जीवन को आसान बनाएगा। इससे बाजार, स्कूल, और अस्पतालों तक पहुँचने में आसानी होगी, और यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्माण कार्य को सरकार की ओर से नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के उद्देश्य से वित्त पोषित किया गया है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राज्यों को अधिक स्वायत्तता और वित्तीय संसाधन प्राप्त होते हैं। इस पहल से लगातार जर्जर रोड की वजह से जनता कई वर्षो से पीड़ित थी। अब जाकर रहवासियों को राहत मिलेगी, स्थानीय जनता की चिंता नाली का न होना है जल्द इस विषय पर प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक और व्यापारी बंधुओ की समस्या का समाधान हो सके ।निर्माण कार्य के समापन पर, यह उम्मीद की जा रही है कि देवरीखुर्द क्षेत्र में व्यापार और परिवहन की सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिससे समृद्धि और प्रगति के नए आयाम खुलेंगे।विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने रोड का निरीक्षण किया अधिकारियों से बात कर साइड अप्रोच रोड की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा साथ ही ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य के दौरान नगर वासियों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन पानी का छिड़काव हो ताकि धूल की समस्या कम हो जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर रहवासियों के वर्षो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Read Next
छत्तीसगढ़
2 weeks ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
छत्तीसगढ़
2 weeks ago
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-
1 week ago
राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025: छत्तीसगढ़ के 75 युवा करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
1 week ago
सनावल को झारखंड से जोड़ने कन्हर नदी पर तेजी से चल रहा पुल का काम
2 weeks ago
बाँकी मोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से सुश्री ज्योति महंत प्रबल दावेदार
2 weeks ago
महाकुंभ पर्व पर विशेष-
2 weeks ago
जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित
2 weeks ago
राशन दुकानदार की मनमानी ग्रामीण त्रस्त ,जनदर्शन में कलेक्टर से लगाई गुहार
2 weeks ago
आंगनवाड़ी सहायिका के लिए निकली भर्ती अंतिम तिथि 22 जनवरी
2 weeks ago
अवैध धान संग्रहण के विरुद्ध संयुक्त टीम ने करी बड़ी कार्यवाही ,सवा आठ लाख रुपए का धान बरामद
2 weeks ago
वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार: पत्रकार को धमकी देने और अवैध वसूली का खुलासा
2 weeks ago
5 जनवरी राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर विशेष-
Related Articles
नशे का सौदागर बुगाला आया पुलिस के हत्थे
2 weeks ago
Check Also
Close