सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। देवरीखुर्द क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। देवरीखुर्द में 15वें वित्त आयोग के केंद्रीय फंड से सीमेंट कंक्रीट सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष कि.मो.व मस्तूरी विधानसभा संयोजक बीपी सिंह ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना को देवरीखुर्द के नागरिकों के विकास और संपर्कता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है। बी पी सिंह ने कहा, “केन्द्र के 15वें वित्त आयोग के 40 लाख से 600 मीटर सी सी रोड का निर्माण चंद्रशेखर आजाद नगर चौक से पुलिस चौकी तक हो रहा है। हमारे क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्यों से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। हम प्रधानमंत्री जी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे देवरीखुर्द को इस योजना के लिए चुना।”इस परियोजना के तहत, सीसी रोड का निर्माण न केवल देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42, और वार्ड 43 के नागरिकों के लिए बल्कि आस- पास के इलाकों के लिए भी जीवन को आसान बनाएगा। इससे बाजार, स्कूल, और अस्पतालों तक पहुँचने में आसानी होगी, और यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्माण कार्य को सरकार की ओर से नगरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के उद्देश्य से वित्त पोषित किया गया है। 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राज्यों को अधिक स्वायत्तता और वित्तीय संसाधन प्राप्त होते हैं। इस पहल से लगातार जर्जर रोड की वजह से जनता कई वर्षो से पीड़ित थी। अब जाकर रहवासियों को राहत मिलेगी, स्थानीय जनता की चिंता नाली का न होना है जल्द इस विषय पर प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक और व्यापारी बंधुओ की समस्या का समाधान हो सके ।निर्माण कार्य के समापन पर, यह उम्मीद की जा रही है कि देवरीखुर्द क्षेत्र में व्यापार और परिवहन की सुविधाएँ बढ़ेंगी, जिससे समृद्धि और प्रगति के नए आयाम खुलेंगे।विधानसभा संयोजक बी पी सिंह ने रोड का निरीक्षण किया अधिकारियों से बात कर साइड अप्रोच रोड की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा साथ ही ठेकेदार से चर्चा कर निर्माण कार्य के दौरान नगर वासियों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन पानी का छिड़काव हो ताकि धूल की समस्या कम हो जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर रहवासियों के वर्षो की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Read Next
4 days ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
7 days ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
1 week ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
1 week ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच के 22वें स्थापना दिवस:पर रायपुर छत्तीसगढ में,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच,राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच सहित 28 आनुसांगिक संगठनों द्वारा भव्य रैली को राजधानी रायपुर में किया राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगीन
2 weeks ago
विश्व योग दिवस पर भटगांव न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास: न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने लिया सहभाग
2 weeks ago
मीडिया पर पाबंदी नहीं चलेगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदेश रद्द
2 weeks ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच,मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर “वाहन रैली”, शहीदों को समर्पित होगी राष्ट्रभक्ति की गूंज
2 weeks ago
प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मानिकपुरी पनका/पनिका समाज का ऐतिहासिक प्रादेशिक चुनाव
2 weeks ago
16 जून से स्कूल, आश्रम और छात्रावास में होगा प्रवेश उत्सव
2 weeks ago