छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

नगर पंचायत भटगांव मे होली पर्व के शुभ अवसर पर नगर पंचायत भटगांव में गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

शांति का सन्देश देते हुए नरसिंह भगवान एवं भक्त प्रहलाद की निकली मनोरम झांकी 

नगर मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद अतिथि के रूप मे हुए सम्मिलित

होलिका माता की परिक्रमा कर नरसिंह भगवान व भक्त प्रहलाद सामूहिक पूजा अर्चना कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समस्त पार्षदों का सम्मान

कार्यक्रम के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों व सभी अतिथियों के साथ होली मिलन

भटगांव :सारंगढ़ बिलाईगढ़ -जिले के नगर पंचायत भटगांव मे होली पर्व के अवसर पर 13 मार्च 2025 दिन गुरुवार को गायत्री परिवार श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव के नेतृत्व मे शांति का सन्देश देते हुए नरसिंह भगवान एवं भक्त प्रहलाद की मनोरम झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

जहाँ कार्यक्रम की शुरुवात नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे,उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन के कर कमलों से माँ गायत्री, नरसिंह भगवान एवं भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना के साथ किया गया.तत्पश्चात मनोरम झाँकियों एवं कीर्तन मंडली व बाजे गाजे के साथ सायं 5 बजे से शोभायात्रा निकली जो साईं मंदिर चौक , शनि मंदिर चौक, ब्राह्मण पारा, मौलीमाता, कदम चौक, अम्बेडकर चौक जायसवाल मोहल्ला होते हुए पुराना हटरी गाँधी चौक पहुंची.वहीँ सभी चौक चौराहो मे भक्त प्रहलाद एवं भगवान नरसिंह ज़ी की पूजा अर्चना करते हुए भव्य स्वागत किया गया फिर झांकी यात्रा नया हटरी, देवांगन मोहल्ला होते हुए होली स्थल बस स्टैंड पहुंची. जहाँ होलिका माता की परिक्रमा कर व होलिका माता के साथ नरसिंह भगवान व भक्त प्रहलाद का सामूहिक पूजा अर्चना किया गया.वहीँ अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर परिक्रमा किया गया और एक दूसरे के ऊपर तिलक चन्दन व ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दिया गया जहाँ सैकड़ो की संख्या मे नगर के श्रद्धालुगण एवं गायत्री परिजन उपस्थित रहे.

वहीँ कार्यक्रम के दौरान श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव मे सम्म्मान समारोह व होली मिलन का कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया जहाँ नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समस्त पार्षदों को पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनन्दन करके श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया. जहाँ अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ज़ी, उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन ज़ी, हरदिहा पटेल समाज के प्रान्त अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों को होली पर्व की बधाई दिए तथा इस प्रकार के भव्य कार्यक्रम करने और सम्मानित करने के लिए गायत्री परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रगट किया.

कार्यक्रम के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों व सभी अतिथियों को तिलक चन्दन व ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को होली त्यौहार की बधाई दिया गया.वहीँ इस मनोरम झांकी करियर पॉइंट नेशनल स्कूल एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जहाँ भक्त प्रहलाद मयंक (प्रखर) पटेल एवं देवेंद्र विश्वकर्मा ने नरसिंह भगवान का रूप धारण करके 2 घंटे तक नगर का भ्रमण किये.

यह कार्यक्रम नवनिर्वाचित पार्षद, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण के पश्चात प्रथम कार्यक्रम रहा जहाँ गायत्री परिवार के नेतृत्व मे होली पर्व पर भव्य शोभायात्रा, सम्म्मान समारोह व होली मिलन मे एक साथ सम्मिलित होने का मौका मिला. यह कार्यक्रम गायत्री परिवार व नगरवासियो के लिए शानदार कार्यक्रम रहा. जिसके सफल आयोजन मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी पार्षदों, नगरवासियो एवं गायत्री परिवार के ट्रस्टी, युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं वरिष्ठ परिजनों का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button