छत्तीसगढ़कोरबा

पाली-ताना खार, छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रेरणास्रोत सम्मेलन:

सरपंचों ने लिया संकल्प – “घर-घर पहुंचेगा जनकल्याण”

 कोरबा, 14 जून 2025।पाली-ताना खार विधानसभा क्षेत्र में आज नरेंद्र मोदी विचार मंच के अनुशांगिक संगठन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के तत्वावधान में एक प्रेरणास्पद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं मंच के राष्ट्रीय सलाहकार रामदयाल उइके तथा मंच के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा ने की।इस सम्मेलन में क्षेत्र के लगभग 40 से 50 सरपंचों ने भाग लिया। मंच की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उद्देश्यों और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना से प्रेरित विचारधारा को विस्तारपूर्वक साझा किया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने इन योजनाओं को “घर-घर पहुंचाने” का सामूहिक संकल्प लिया, जिससे ग्रामीण स्तर पर आम जनता तक इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में पर्यावरण संरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी गई। विशेष रूप से चंदन की खेती को लेकर करीब 40-50 किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर चंदन उत्पादन की आधुनिक तकनीकों, बाजार में इसकी मांग, संभावित आर्थिक लाभ और विपणन के अवसरों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और किसानों के बीच जागरूकता एवं भागीदारी को मजबूत करने का प्रयास किया गया। यह सम्मेलन पाली-ताना खार क्षेत्र में सामाजिक बदलाव और विकास की नई इबारत लिखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बनकर सामने आया है।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी अनुशांगिक संगठन पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button