छत्तीसगढ़सरसीवासारंगढ़ बिलाईगढ़

प्राची पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कोट: उत्कृष्टता का प्रकटीकरण – कक्षावार परीक्षा परिणाम और सम्मान समारोह”


देवनारायण कर्ष/सरसीवा/प्राची पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कोट में छात्र/छात्राओं के वार्षिक परीक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं परीक्षा में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पेन से सम्मानित किया गया। जिससे छात्र-छात्राएं एवं पलकगण बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आए और नतीजे से संतुष्ट होकर सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिए यह समारोह छात्र-छात्राओं के उत्साह और परीक्षा परिणाम पर गर्व का प्रकटीकरण था।कक्षावार परीक्षा परिणाम:
कक्षा – केजी 1 प्राची – 99% प्रथम, नियति – 98% द्वितीय, झिलमिल – 97% तृतीय, कक्षा – केजी 2 रितिका साहू – 99.5% प्रथम, भारती – 99% द्वितीय, निकिता – 97% तृतीय, कक्षा -1 कंचन भारद्वाज – 98% प्रथम, परी हिरवानी – 97% द्वितीय, विवेक बघेल – 93% तृतीय, कक्षा – 2 ज्ञानेश देवांगन – 94% प्रथम, जय साहू – 92% द्वितीय, अंश – 86% तृतीय, कक्षा – 3 चंचल आदित्य – 95% प्रथम, लक्की – 92% द्वितीय, अंकिता निराला – 82% तृतीय, कक्षा – 4 रूचि रात्रे – 99% प्रथम, नमन बंजारे – 97% द्वितीय, मिप्राची – 94% तृतीय, कक्षा – 5 अंकिता रात्रे – 94% प्रथम, रिया निराला – 92% द्वितीय, कबीर एंड प्रिंशी – 86.8% तृतीय, कक्षा – 6 निकिता/दयाल – 93% प्रथम, निकिता/शैलेन्द्र 92% द्वितीय, रूबी – 77.6% तृतीय, कक्षा -7 धनराज कुर्रे – 97% प्रथम, भूमिका आदित्य – 96% द्वितीय, मंजू पटेल – 86% तृतीय, कक्षा – 8 कशिश – 92% प्रथम, दीपिका 91% द्वितीय, रिया निराला – 77% तृतीय, कक्षा – 9 ज्योति देवांगन – 96% प्रथम, प्रिया केवट – 95% द्वितीय, प्रतिभा – 61% तृतीय, कक्षा – 11 खुशबू – 92% प्रथम, रोशनी/हृदय – 91% द्वितीय, रोशनी/सामरथ – 64% तृतीय।
इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं एवं पलकगण उपस्थित होकर पेरेंट्स इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button