छत्तीसगढ़

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अब इन विधायकों की टिकट संकट में…

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस में टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 15 और विधायकों की टिकट संकट में है. पहली लिस्ट में 8 विधायकों की टिकट काटी गई थी. इस बार भी कांग्रेस कई विधायकों को बदल सकती है.

कांग्रेस की पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी थी. नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दी गई है. पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है. वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं. साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है.

हीं डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल के बदले हर्षिता बघेल को टिकट दिया गया है. राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को मौका मिला है. खुज्जी से छन्नी साहू का टिकट कटा है. उनके बदले भोला राम साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. अंतगढ़ से अनूप नाग का टिकट काटकर रूप सिंह को दिया गया है. कांकेर शिशुपाल सोरी की जगह शंकर धुर्व को प्रत्याशी बनाया है. चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट मिली है.

इसके अलावा अंबिकापुर से मंत्री टीएस सिंहदेव रिपीट किए गए हैं. साथ ही सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत, खरसिया से मंत्री उमेश पटेल, कोरबा से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सक्ती से चरणदास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से मंत्री अनिल भेड़िया, पाटन से सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू और साजा मंत्री रविन्द्र चौबे रिपीट किए गए हैं.

इन विधायकों की कट सकती है टिकट –

  • बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय
  • कसडोल विधायक शंकुतला साहू
  • भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव
  • सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद
  • मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल
  • जशपुर विधायक विनय भगत
  • प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह
  • प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
  • रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह
  • तखतपुर विधायक रश्मि सिंह
  • महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर
  • रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा
  • रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा
  • धरसींवा विधायक अनिता शर्मा
  • सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव
  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button