बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस से युवा नेता फिरीतलाल खटकर ने पेश की दावेदारी मजबूत
भटगांव —-विधानसभा बिलाईगढ से प्रबल दवेदार अधिवक्ता फिरीत लाल खटकर प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस कमेटी प्रकोस्ट जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोस्ट ने पिछले तीन चार माह से कांग्रेस पार्टी के जन हितैसी सरकार के उपलब्धि को जन जन तक पहुॅचाने का काम लगातार कर रहे हैं और आम जनता कांग्रेस कार्य कर्ता मे खुशी की लहर चल रहा है और पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लें रहे है
कांग्रेस विचारधारा को या कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को विधानसभा क्षेत्र के आम जनताओं तक पहुंचाने वाले मृदुभाषी सरल स्वभाव वाले युवा नेता फिरीतलाल खटकर जो एक अच्छे अधिवक्ता के रुप जाने जाते हैं अपने जीवन काल में गरीबी की उतार-चढ़ाव के सुख दुख सहन करते हुए पैदल चलकर सरसीवा स्कूल में अपनी लिखाई पढ़ाई पूरी की बचपन से ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं और जीवन बीमा योजना पल्स ग्रीन में कार्य किया सन 2004-2005 में जनता ने जनपद सदस्य बनाया शिव डहरिया की मदद से स्टाम्प बेंडर बनवाया गया नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का समर्थक माना जाता है।उन्होंने अपने स्वतंत्र मौलिक अधिकार का उपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी से बिलाईगढ विधानसभा से सबसे पहले टिकट की दावेदारी करने वाले फिरितलाल
खटकर पढ़ें लिखे शिक्षित युवा नेता क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देने के विचार रखने वाले पूरे विधानसभा में आम जनता के बीच पहुंचकर काफी लोकप्रिय हो चुके ऐसे युवा नेता को तभी अवसर मिल सकता है जब किसी कारणवश वर्तमान विधायक को किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की स्थिति बनती है तभी कांग्रेस के लिए एक सशक्त दावेदार के रूप में देखा जा सकता है इनका सभी कांग्रेसी नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अनेकों दिग्गज नेता टिकट के दौड़ में है अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी अब वर्तमान विधायक को फिर से मौका देकर अपनी सीट को बरकरार रखना चाहेगी या किसी नए चेहरे को मौका देकर चुनाव मैदान में उतरेगा मिली जानकारी अनुसार बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक की टिकट लगभग पक्का माना जा रहा है यदि कांग्रेस पार्टी द्वारा समय के हिसाब से टिकट बंटवारा कोई परिवर्तन करता है तभी उन्हें मौका मिल सकता है इनका समाजिक स्तर पर काफी लोकप्रिय चेहरा माना जा रहा है नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के समर्थक होने के कारण इनके दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है