देश दुनिया
Aditya L1 Launched: इसरो ने रचा नया इतिहास, अब सूर्य की ओर आदित्य की 125 दिन की यात्रा शुरू
ISRO अपने पहले सूर्य मिशन PSLV-C57/Aditya-L1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर चुका है. लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से 2 सितंबर 2023 को 11:50 बजे की गई. यह लॉन्चिंग पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट से की गई है. इस रॉकेट की यह 25वीं उड़ान थी.
सबसे पहले जानिए इस रॉकेट के बारे में…
– यह PSLV रॉकेट की 59वीं उड़ान है.
– PSLV-XL वैरिएंट की 25वीं उड़ान है.
– यह रॉकेट 145.62 फीट ऊंचा है.
– यह रॉकेट 145.62 फीट ऊंचा है.
– लॉन्च के समय वजन 321 टन रहता है.
– यह चार स्टेज का रॉकेट है. 6 स्ट्रैप ऑन होते हैं.