बिलासपुर

बिलासपुर प्रेसक्लब चुनाव में आशीर्वाद पैनल की हुई जीत

प्रेसक्लब के सदस्यों ने आशीर्वाद पैनल के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया।

  बिलासपुर/कमलेश लवहोत्रे (ब्यूरो चीफ)    आशीर्वाद पैनल से इरशाद अली अध्यक्ष, संजीव पांडेय उपाध्यक्ष, दिलीप यादव सचिव, दिलीप जगवानी सह सचिव निर्वाचित एवं निर्विरोध के रूप में प्रतीक वासनिक कोषाध्यक्ष और गोपीनाथ डे कार्यकारणी सदस्य के रूप में चुने गए है।

मतों की गणना शुरू होते ही रुझान आने लगे और आशीर्वाद पैनल का जीत का जश्न शुरू हो गया ।

प्रत्याशियों के बीच जीत और हार का आंकड़ा..

उपाध्यक्ष पद पर संजीव पांडेय को 279, रमन किरण को 88 प्राप्त हुए, जिसमें 191 मतों के अंतर से संजीव पांडेय विजयी रहे, इसी तरह सचिव संदीप परिहार 120 मत, दिलीप यादव 236, शैलेश पाठक 22 मत जिसमें 116 मतों से दिलीप यादव सचिव पद के लिए विजयी रहे। सह सचिव के 237 मत प्राप्त कर दिलीप जगवानी विजयी रहे, वही अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल करते हुए इरशाद अली को 248 वोट मिले, विजयक्रांती तिवारी को मिले 58 वोट, मनोज दुबे को मिले 1 वोट, निर्मल माणिक को 64 वोट, जहाँ जीत का अंतर 184 रहा।

Related Articles

Back to top button