छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024

जांजगीर-चांपा 08 फरवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक ली।बैठक में बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया गया था और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरूवार 8 फरवरी 2024 कर दिया गया हंै।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिले में प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान कुल 795147 (पुरूष – 403664, महिला – 391466, तृतीय लिंग – 17) मतदाता पंजीकृत थे। वर्तमान में अंतिम प्रकाशन में कुल 808686 (पुरूष- 408843, महिला-399826, तृतीय लिंग 17) मतदाता पंजीकृत हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी –

अंतिम प्रकाशन में 33 अकलतरा में कुल 226004, 34 जांजगीर-चांपा में 218200, 35 सक्ती में 82454, 37 जैजैपुर में 59074 और 38 पामगढ़ में 222954 मतदाता पंजीकृत हैं। पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 41188 फार्म प्राप्त हुए जिसमें 37958 फार्मों को निराकृत किया गया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button