सुरेश सिंह बैस/ बिलासपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर राज्य सरकार अपना पीठ थपथपा रही है, तो वहीं विपक्ष लगातार इसकी आलोचना कर रहा है। इधर महतारी वंदन योजना को लेकर शहर से लेकर गांव तक महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। पात्र और अपत्र के भेद के बावजूद हर वर्ग की महिलाएं फॉर्म भरती नजर आ रही है। वहीं इसकी आड़ में अवैध धंधा भी शुरू हो गया है। महतारी वंदन योजना के नियम और शर्तों को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता को इसका लाभ मिलना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किस उम्र तक की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। कुछ जगह बताया जा रहा है कि 61 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जबकि नियमावली में इसका उल्लेख नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि जिनके पति या परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन जो शासकीय सेवक रिटायर हो चुके हैं, उन पर आश्रित महिलाओं के लिए क्या नियम है, यह भी स्पष्ट नहीं है। निवास, विवाह और जन्म प्रमाण पत्र के लिए पार्षद से प्रमाण पत्र लिखवाना होगा या फिर आधार, पैन कार्ड और राशन कार्ड से इसकी भरपाई होगी, इसे लेकर भी असमंजस की स्थिति है। फिर भी महिलाएं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित है कि उन्हें भी हर महीने ₹1000 मिलेंगे, जिसका उपयोग वो अपनी मर्जी के अनुसार कर पाएंगी। इधर छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना को लेकर अवैध कमाई भी शुरू हो चुकी है। स्कूल, पंचायत भवन और वार्ड कार्यालय में फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी फॉर्म जमा ले रहे हैं। अधिकांश सेंटर में फॉर्म नहीं है, जिन्हें आसपास के किसी फोटोकॉपी दुकान का पता बता कर वहां से फार्म खरीदने कहा जाता है। जबकि योजना पूरी तरह से निशुल्क है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर बकायदा कंप्यूटर लेकर कुछ लोग बैठे हैं, जो महतारी वंदन योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरा कर जमा कर रहे हैं। और इसके लिए हितग्राहियों से ₹100 तक की राशि ली जा रही है। जबकि योजना पूरी तरह से निशुल्क है। सीएससी, चॉइस सेंटर वाले महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर लॉगिन कर फॉर्म भर रहे हैं। और इसके लिए सबसे ₹100 वसूला जा रहा है, जबकि नियमानुसार उन्हें फॉर्म नहीं भरना है। जिनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। लेकिन शहर में हो नहीं रही। मुंगेली का भी यही हाल है। महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए उनसे अवैध वसूली की जा रही है। असल में पहले चरण में 20 फरवरी तक का समय दिया गया है, जिस कारण से यह आपाधापी है। योजना अनुसार 8 मार्च महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की योजना है। इसका लाभ उठाकर चॉइस सेंटर वाले बाकायदा पैसे लेकर फॉर्म भर रहे हैं। रायपुर में भी इस तरह की शिकायत सामने आई थी जिसके बाद एफआईआर के भी आदेश दिए गए। इस मुद्दे पर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भी सरकार को आड़े हाथों लेने का प्रयास किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा फॉर्म भरने के साथ यह देखना भी है कि इसके लिए अवैध वसूली न हो लेकिन खुलेआम अवैध वसूली जारी है।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है, जो उनकी भीड़ खुद बता रही है। सभी महिलाएं यह फॉर्म भरना चाहती है। स्कूटनी के बाद ही है स्पष्ट हो पाएगा कि योजना का लाभ किसे मिलेगा। फिलहाल जिस तरह से इस योजना को लेकर भी अवैध उगाही चल रही है उससे असंतोष के स्वर तेज हो रहे हैं।
Read Next
1 day ago
“पत्रकारों की एकता का शंखनाद: संयुक्त पत्रकार महासभा की गर्जना, पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन!”
3 days ago
बिलाईगढ़ में किया गया स्वच्छता थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता
3 days ago
महात्मा गांधी के मंदिर परिसर में जन्मदिन पर किए गए विभिन्न कार्यक्रम
3 days ago
छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह 2024 का सरायपाली में भव्य आयोजन
4 days ago
वृद्धजनों को सम्मानित कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
4 days ago
स्वच्छता ही सेवा थीम पर सारंगढ़ में आयोजित की गई शालेय प्रतियोगिता
4 days ago
शराब तस्कर भीम गोंड़ गिरफ्तार, 25 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ भेजा जेल
5 days ago
ग्राम पंचायत हरदी में 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
5 days ago
महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को मदिरा दुकान बंद रहेगा
5 days ago
विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की संविदा भर्ती हेतु 14 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
Related Articles
Check Also
Close