रायपुर, 18 मई 2025 — मानिकपुरी पनिका/पनका समाज के प्रदेश स्तरीय सामाजिक निर्वाचन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज महादेव घाट, रायपुर में निर्वाचन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सद्गुरु कबीर साहेब की मंगल आरती के साथ की गई, जिसके पश्चात प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों एवं विभिन्न जिलों से आए सामाजिक प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी ने इस अवसर पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया। छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से हजारों समाजजनों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। साथ ही, नामांकन प्रक्रिया 18 मई से प्रारंभ हो गई है, जो 23 मई 2025 तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच एवं स्क्रूटनी 25 मई को की जाएगी, इसी दिन अभ्यर्थियों के नामों की घोषणा एवं चुनाव चिह्नों का आवंटन भी किया जाएगा।
प्रदेश स्तरीय मतदान 15 जून 2025 को संपन्न होगा। इसके लिए राज्य भर के सभी जिलों और विकासखंडों में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इस बार पदों की संख्या बढ़ाकर कुल 9 कर दी गई है, ताकि महिलाओं एवं युवाओं को भी नेतृत्व के अवसर प्रदान किए जा सकें। पदों का विवरण निम्नानुसार है:
- प्रदेश अध्यक्ष: 1 पद
- प्रदेश महासचिव: 1 पद
- प्रदेश कोषाध्यक्ष: 1 पद
- प्रदेश उपाध्यक्ष: 3 पद (वरिष्ठ, महिला, युवा वर्ग हेतु आरक्षित)
- प्रदेश सचिव: 1 पद
- प्रदेश सहायक सचिव: 2 पद (एक महिला एवं एक युवा के लिए आरक्षित)
निर्वाचन हेतु नियमावली तैयार कर सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को अवगत कराया जा रहा है। नामांकन राशि संबंधित पद के अनुसार निर्धारित कर दी गई है।
नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होते ही अब तक विभिन्न पदों के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं, जिनमें एक महिला प्रत्याशी ने युवा महिला सचिव पद हेतु नामांकन लिया है। समाज का कोई भी पात्र सदस्य जो प्रदेश स्तर पर सेवा देना चाहता है, इस प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री घनश्याम दास मानिकपुरी ने कहा, “यह समाज की प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित कर समाज को नई दिशा दे सकते हैं। यह एक खुला और पारदर्शी मंच है, जिसका लाभ प्रत्येक सदस्य उठा सकता है।”
नामांकन फॉर्म सभी जिला मुख्यालयों में उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी चाहें तो प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क कर ऑनलाइन माध्यम से भी नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री घनश्याम दास मानिकपुरी, श्री मनोहर दास बघेल, रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गिरवर दास, श्री तुलसीदास, श्री छेदीलाल, श्री राघवेंद्र दास, श्री लखन दास, श्री भरत दास, श्री गोपाल दास, श्री नानही दास, श्री माधव दास, श्री मनोहर दास, श्री त्रिलोकी दास, श्री राजीव दास, श्री दीपक दास, श्रीमती वेदमती महंत, श्रीमती रेखा महंत, श्रीमती तृप्ति मानिकपुरी, सुश्री मनीषा दास, श्री सेवक दास दीवान, श्री निर्मल दास, श्री सागर दास, श्री शेखर दीवान एवं श्री मनोज मानिकपुरी सहित अनेक समाजजन।
यह जानकारी प्रदेश निर्वाचन मीडिया प्रभारी श्री मनोज मानिकपुरी, रायपुर द्वारा प्रदान की गई।