छत्तीसगढ़बिलासपुर

मोबाइल और पर्स लूटने वाले लुटेरे पकड़े गए

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पेंड्रा मुख्य मार्ग ग्राम आमामुड़ा के पास लूटपाट करने वाले आरोपियों को बेलगहना पुलिस ने पकड़ लिया है। मूलतः झारखंड और वर्तमान में नगर में रह रहे नितेश कुमार गुप्ता 28 फरवरी को रात करीब 8:00 बजे ग्राम आमामुड़ा के पास से होते हुए बिलासपुर से पेंड्रा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें रोका और मारपीट करते हुए उनका मोबाइल, पर्स और ₹2000 नगद लूट लिया। इसकी रिपोर्ट चौकी में की गई थी। पुलिस तब से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी तलाश में संदेह के आधार पर सरगांव निवासी जलेश्वर कुरें और युवराज कुरें को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने लूट की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल , आधार कार्ड और नगद रकम में से पांच सौ रूपये‌पुलिस ने जप्त किए हैं । पुलिस ने जलेश्वर कुर्रे और राजकुमार कुर्रे को गिरफ्तार किया है, दोनों सगे भाई हैं और उनकी उम्र मात्र 19 और 21 साल है। यह लोग गांव से गुजरने वाले लोगों को अकेला पाकर उनके साथ इसी तरह लूटपाट किया करते थे।

Related Articles

Back to top button