छत्तीसगढ़

रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, डीएसपी की मां के गले से चेन लूटकर भाग निकले दो नकाबपोश

रायपुर. राजधानी रायपुर में बदमाशों ने एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि पुलिस और कानून व्यवस्था का डर अब ख़त्म सा होता नज़र आने लगा है. मॉर्निंग वॉक पर गई 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से 2 नकाबपोश बदमाश चेन लूट कर भाग निकले.

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर का है. इस बार बदमाशों ने पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थ अधिकारी की मां से लूट की घटना को अंजाम दिया है.सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया, 2 बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है. इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम ने पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की. मामले की जांच करने पर पता चला कि 40 हज़ार के चेन की स्नैचिंग की गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के संबंध में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button