छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे ट्रैक के करीब मिली युवक की लाश

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित टिशू पेपर फैक्ट्री से थोड़ी ही दूर रेलवे ट्रैक के पास कुछ लोगों ने झाड़ी के बीच एक युवक की लाश देखी। जिसकी सूचना तत्काल थाने में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के सर के पीछे गहरी चोट के निशान मिले, हालांकि इसके अलावा शरीर पर अन्य किसी तरह के चोट नहीं मिलने से पुलिस को लग रहा है कि यह रेल हादसा भी हो सकता है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।मृतक की पहचान टिशू पेपर फैक्ट्री के सुपरवाइजर फर्रुखाबाद बिहार निवासी संजय राजपूत के रूप में हुई है। पता चला कि वह जिस टिशू पेपर फैक्ट्री में काम करता था वह पिछले पांच दिनों से बंद है। वहीं यह जानकारी भी मिली कि सुपरवाइजर ने आखिरी बार रात साढ़े 9:00 बजे अपने मित्र से बात की थी। पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच कर रही है, साथ ही उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या फिर दुर्घटना का।

Related Articles

Back to top button