सारंगढ़ बिलाईगढ़

शमशान भूमि पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण, अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में

भटगांव नगर भटगांव के शमशान घाट पर आपत्तिजनक व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण के विवादगस्त भूमि आवंटन मामले पर माननीय जिलाधीश जिला प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी का नगर पंचायत परिषद भटगांव के मनमाने पूर्ण रवैये तथा विवादित कार्यशैली को बढ़ावा देते हुये मौखिक आदेश जारी करने तथा आदेश का हवाला देते तहसीलदार भटगांव द्वारा अग्रीम अधिपत्य नगर पंचायत को प्रदाय करने का मामला सामने आया है। जिस गोपनीय तरीके से किये कार्यवाही का भटगांव के किसी भी आम नागरिक को खबर तक नहीं है। भडकाउ पूर्ण कार्यवाही व मरघट में व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण प्रारंभ किये जाने से नगर का माहौल आकोश पूर्ण हो गया है। भटगांव के जागरूक नागरिकों ने नगर पंचायत भटगांव के अधिकृत ठेकेदार के द्वारा मरघट में व्यावसायिक परिषर निर्माण कार्य को रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्थ बिलाईगढ़ तहसीलदार तहसील भटगाव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को आवेदन पत्र प्रेषित किया गया है।

विदित हो कि नगर पंचायत क्षेत्र भटगाव के शासकीय अभिलेख / राजस्व अभिलेख में खसरा नंबर 1027/ 2 रकबा 0. 101 हेक्टर शासकीय भूमि तथा निस्तार प्रायोजन के लिये मरघट भूमि के रूप में दर्ज है तथा खसरा नंबर 1927/1 रकबा 0 086 हेक्टर शासकीय स्वामित्व की भूमि होकर निस्तार पुत्रक एवं राजस्व अभिलेख में गोठान के रूप में दर्ज रहा है। खसरा नंबर 1927 /2 का उपयोग मरघट के रूप में तथा खसरा नंबर 1927, की भूमि का उपयोग नगर वासियों के द्वारा पिछले 100 वर्षो से अधिक समय से गोठान के रूप में सार्वजनिक तौर पर किया जा रहा । शमशान के भूमि से लगा हुआ खसरा नंबर 1927/1 गोठान की भूमि है जिसका भी उपयोग शवदाह के समय तथा वार्षिक श्राद्ध एवं मृतक क्रियाकर्म के समय नवासियों के द्वारा किया जाता जिसमे ग्राम पंचायत कार्यकाल से नगर पंचायत कार्यकाल के 2007-2008 तक मे शब्दाह संस्कार के लिये शेड तथा लोगों के बढ़ने व वार्षिक आद्ध आदि के लिये बढ़ने का भवन इसी भूमि में निर्माण कराया गया था। जिसे एक वर्ष पूर्व नये निर्माण कराने के नाम पर ढहा दिया गया जिस पर बड़ा हंगामा हुआ था को नये निर्माण का ठेका हो जाने का प्रमाण दिखाकर शांत किया गया था 1956 / 2 जायसवाल समाज की भूमि है जिसका उपयोग। करते आ रहे उपरोक्त मरघट भूमि में ग्रामवासियों के को स्वाथ्यका पूर्व भूमि के पास पर पिछले शव दफन व्यावसायिक काम्पलेक्स निर्माण के आपत्तिकर्ताओं ने बताया कि इस स्थल पर भूमिगत शव के अस्थिया उम जेवरात आदि भी दफन किये गये है। जो अभी भी भूमिगत है ।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button