छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर का व्यापारी हुआ ठगी का शिकार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। शहर के एक व्यापारी पचीस लाख रुपए के ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने धोखाधड़ी एवं ठगी की शिकायत स्थानीय थाने में कराई है जिसकी पुलिस जांच प्रारंभ हो चुकी है। विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि सरकंडा निवासी विष्णु प्रसाद अग्रवाल धोखाधड़ी का शिकार हो गए। दरअसल उन्हें तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद में ग्राम सभा का नल जल मिशन के तहत पानी टंकी बनाने और संपूर्ण गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम मिला था, जिसके लिए उन्हें डीआई पाइप की खरीदारी करनी थी। इसी दौरान उनका संपर्क कंकड़बाग पटना बिहार के मेसर्स शिवनिया इंटरप्राइजेज के मालिक हरिकेश तिवारी और अभिषेक नामदेव से हुआ, जिन्होंने डीआई पाइप सप्लाई करने के नाम पर पचीस लाख रुपए ले लिए। जिनके द्वारा पाइप डिस्पैच करने के नाम पर पैसे लिए गए लेकिन पाइप नहीं पहुंची और बाद में यह लोग बहानेबाजी करने लगे, उन लोगों ने धीरे-धीरे फोन उठाना बंद कर दिया। जब विष्णु अग्रवाल के कर्मचारी विजय निगम और आशीष शाह उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें भी बहाना कर वापस भेज दिया। पचीस लाख लेने के बावजूद पाइप नहीं देने के मामले में विष्णु अग्रवाल ने तोरवा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अपराध कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button