छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर में पिक टॉयलेट की मांग के साथ टीम मानवता ने निगम आयुक्त का किया स्वागत

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।।समाजसेवी संस्था टीम मानवता ने नगर निगम के नए आयुक्त अमित कुमार का स्वागत किया ।टीम के सदस्यों द्वारा पिंक टॉयलेट के संबंध में ज्ञापन देकर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया गया। संस्था द्वारा विगत एक वर्ष से शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पिंक टॉयलेट बनाने की मांग की जा रही है जिससे महिलाओं को असुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए संस्था ने शहर के स्कूल-कॉलेज एवं चौक चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो से जन समर्थन भी हासिल किया था।पिछले नगर निगम आयुक्त द्वारा, जिला न्यायालय, कलेक्टर परिसर, एवं देवकीनंदन चौक में पिंक टॉयलेट जल्द से जल्द बनाने का जिक्र भी किया था। परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर आगे कोई कार्य नही किया गया। अमित कुमार नगर निगम आयुक्त, द्वारा टीम मानवता संस्था को विश्वास दिलाया गया कि उनकी मांगों पर जल्दी कार्य शुरू किया जाएगा ।

इस आश्वासन पर टीम मानवता के सभी सदस्यों ने आयुक्त का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button