शिवरीनारायण में बाबासाहेब आंबेडकर व गौतम बुध्द के साथ गुरु घासीदास बाबा जी के जैतखाम में हुआ तोड़फोड़ व सफेद झंडे में बदलाव
मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार/सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम में लगें शांति के प्रतीक सफेद पालो( झंड़ा) कों शिवरीनारायण वार्ड नंबर 15 स्वामी आत्मानंद स्कूल के पिछे जैतखाम में लगें सफेद झंडे को तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल व नायब तहसीलदार संजय बरेट एवं अन्य लोगों के द्वारा जेसीबी से वहां पर बन रहे मकान को तोड़ कर फेंक दिया गया है बाबासाहेब आंबेडकर जी व तथागत गौतमबुद्ध की प्रतिमा को फेंक दिया गया और जैतखाम में अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा झंडे को हटाकर प्रभु श्री राम के चित्र वाला झंडा लगाकर समाज में शांति भंग व उपद्रव कर सतनामी समाज के आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया उक्त घटना स्थल का मुआयना के पश्चात किशोर नंवरगे प्रदेशाध्यक्ष भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ द्वारा अपने टीम के साथ अशोभनीय मानसिकता रखने वाले के खिलाफ शिवरीनारायण थाना में एफआईआर दर्ज कराने एसडीओपी यदुमणी सिदार कों उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपकर बड़ी संख्या में भीम क्रांतिवीर के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे, ढालेन्द यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, संदीप कोसले जिला उपाध्यक्ष,गोपी बंदे छात्रसंघ प्रदेशाध्यक्ष, डीकेश्वर घृतलहरे कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष,प्रीतम नंवरगे जिला मिडिया प्रभारी, संदीप रात्रे ब्लॉक अध्यक्ष लवन , देवदत्त मनहरे छात्रसंघ जिलाध्यक्ष, खुमान निराला, राज रात्रे, संदीप घृतलहरे, भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के सदस्य मौजूद थे।