सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में आयोजित रोजगार पंजीयन शिविर में युवाओं की भारी भीड़

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 सितम्बर 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय एवं मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा सारंगढ के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में रोजगार पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने अपना रोजगार नवीन पंजीयन और नवीनीकरण कार्य के लिए आवेदन जमा किया। इन आवेदकों को आगामी सोमवार को उनके रोजगार पंजीयन प्रमाण का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। रोजगार शिविर में वायुसेना भोपाल के सार्जेंट द्वय राकेश कुमार, वी.के. सिंह और कार्पोल सोवन जेना द्वारा युवाओं का अग्निवीर भर्ती कैरियर मार्गदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर रोजगार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी रामजीत राम, सहायक संचालक कौशल विकास पुरूषोत्तम स्वर्णकार उपस्थित थे।

 

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button