सारंगढ़ में वृहद शिविर से वंचित नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कोशिश
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अनिवार्य है राशन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश और सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के सभी नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से सभी वार्डो में वृहद आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए का इलाज फ्री होगा।
नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के स्थान जहां आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया, उनमें कुटेला सार्वजनिक रंगमंच, भोजपुर सार्वजनिक रंगमंच, सामुदायिक भवन टेंगनापाली, घसिया पारा सार्वजनिक रंगमंच, बाबाकुटी सार्वजनिक रंगमंच, सहसपुर सार्वजनिक रंगमंच, जेलपारा सार्वजनिक रंगमंच, पुराना मछली बाजार चौक सार्वजनिक रंगमंच,आजाद चौक सार्वजनिक रंगमंच, बडे मठ सार्वजनिक रंगमंच, जूनाडीह, खैरहा आंगनबाड़ी केन्द्रों में, भैरव सार्वजनिक रंगमंच, इंदिरा चौक सार्वजनिक रंगमंच,सम्राट चौक सार्वजनिक रंगमंच, राजापारा सार्वजनिक रंगमंच, बीड़पारा रंगमंच, बुटीपारा सार्वजनिक रंगमंच, पैलपारा सार्वजनिक रंगमंच, रेंजरपारा सार्वजनिक रंगमंच शामिल है।