छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीपत एनटीपीसी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ईस्ट जोन इंटर सीबीएसई स्पर्धा में जीते पदक

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। पश्चिम बंगाल के एच.एम. स्कूल हिंद मोटर हुगली में 7 से 12 सितंबर 2024 तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर सीबीएसई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संस्कृति क्लब एनटीपीसी सीपत बिलासपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। इस प्रतियोगिता में भारत के पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संस्कृति क्लब में मास्टर प्रदीप यादव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पदक प्राप्त किए। कांस्य पदक विजेताओं में तन्मय सिंह, गौतम निर्मलकर, अर्सलान मोहम्मद नकवी, आर्षिता ताम्रकार, परी शिद्दम, अथर्व पटेल और तनीषा साहू शामिल हैं। संस्कृति क्लब के महासचिव सुनील भोई, खेल सचिव आशीष गुप्ता, सिनेमा सचिव संतोष निर्मलकर, आर के ताम्रकार, नितिन पटेल, दीपक सिंह, उर्मिला साहू, इमरान नकवी और गुरमीत अटवाल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button