सारंगढ़ बिलाईगढ़
स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन, अब गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर को रहेगा अवकाश
कलेक्टर ने जारी किया संशोधन आदेश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 सितम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने उनके द्वारा जिला स्तर पर घोषित स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन का आदेश जारी किया है। उक्त अवकाश अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर आगामी मंगलवार 19 सितम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि कलेक्टर द्वारा पूर्व में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में 13 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, किन्तु छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन द्वारा उक्त दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसके कारण कलेक्टर ने पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश में संशोधन करते हुए आगामी 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।