देश दुनिया
अमित शाह के आवास के बाहर परिवार ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस कर रही पूछताछ
गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर रविवार (17 सितंबर) को एक परिवार ने खुदकुशी करने की कोशिश की. पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमित शाह के दिल्ली में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित आवास के बाहर पहुंचे और अपनी जान लेने की कोशिश की. पुलिस ने परिवार को रोका और अब उनसे पूछताछ कर रही है. बताया गया कि ये लोग रेहड़ी लगाकर कमाई करते हैं, लेकिन रेहड़ी हटाए जाने के कारण काफी दुखी हैं. आनंद विहार इलाके में ये रेहड़ी लगाते थे.