
कोरबा। हर्ष उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे कोरबा जिले के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अमोल दास महंत ने सर्व प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर में पुष्पमाला अर्पण कर भारत माता की पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित किया, एवं राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात् सभी के द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाये गये।मुख्य अतिथि नारायण दास महंत पार्षद एवम अमोल दास महंत जिला अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन सहसचिव संगीता देवांगन महिला जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सहसचिव दुर्गा महंत ब्लॉक अध्यक्ष लखेश्वर वैष्णव कार्यक्रम सचिव छोटेलाल साहू महामंत्री श्रवण प्रजापति गोपाल दास महंत गोपाल सिदार चंद्र प्रकाश चंदेल उपाध्यक्ष सभी ने देश वासियों को गड़तंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया।






