छत्तीसगढ़रायपुर

अंतर्राज्यीय बैंक धोखाधड़ी करने वाला आरोपी मकरन्दा मेहर गिरफ्तार

 

रायपुर, 02 अप्रैल 2025 – रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय बैंक धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मकरन्दा मेहर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा का निवासी है और उसने दूसरे के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर लाखों रुपये का अवैध लेन-देन किया था।प्रार्थी गुलशन विश्वकर्मा, जो सेजबहार थाना क्षेत्र का निवासी है और पूर्व में मैग्गा फाइनेंस, पुजारी चेंबर, पचपेड़ी नाका, रायपुर में कार्यरत था, ने थाना आजाद चौक में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी मुलाकात मकरन्दा मेहर नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी के कहने पर प्रार्थी ने फेडरल बैंक, आश्रम चौक, रामकुंड, जी.ई. रोड, रायपुर में अपने नाम से खाता खुलवाया। इसके बाद आरोपी ने पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया, यह कहकर कि दो दिन में वेरीफाई करके लौटा देगा।

बाद में, फेडरल बैंक द्वारा 26 फरवरी 2025 को नोटिस मिलने पर प्रार्थी बैंक गया, जहां उसे पता चला कि उसके खाते से अलग-अलग किश्तों में कुल 15,24,000 रुपये का लेन-देन हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने मुकेश नेताम नामक व्यक्ति का भी खाता खुलवाया और उसका भी दुरुपयोग किया।प्रार्थी की शिकायत के आधार पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 84/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में मकरन्दा मेहर ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।

  • नाम: मकरन्दा मेहर
  • पिता का नाम: खिरेन्द्र मेहर
  • उम्र: 41 वर्ष
  • स्थायी पता: ग्राम मालीमुंडा, थाना बेलपाड़ा, जिला बलांगीर, उड़ीसा
  • वर्तमान पता: पुजार नगर, टिकरापारा, थाना कोतवाली, रायपुर

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के जालसाजों से सतर्क रहें और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button