
बाद में, फेडरल बैंक द्वारा 26 फरवरी 2025 को नोटिस मिलने पर प्रार्थी बैंक गया, जहां उसे पता चला कि उसके खाते से अलग-अलग किश्तों में कुल 15,24,000 रुपये का लेन-देन हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने मुकेश नेताम नामक व्यक्ति का भी खाता खुलवाया और उसका भी दुरुपयोग किया।प्रार्थी की शिकायत के आधार पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 84/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में मकरन्दा मेहर ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
- नाम: मकरन्दा मेहर
- पिता का नाम: खिरेन्द्र मेहर
- उम्र: 41 वर्ष
- स्थायी पता: ग्राम मालीमुंडा, थाना बेलपाड़ा, जिला बलांगीर, उड़ीसा
- वर्तमान पता: पुजार नगर, टिकरापारा, थाना कोतवाली, रायपुर
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार के जालसाजों से सतर्क रहें और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।