छत्तीसगढ़बिलासपुर

अवैध गांजा के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

 

.   सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सीपत पुलिस ने एक व्यक्ति को दो किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2024 को सीपत पुलिस को सूचना मिली कि जांजी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर सीपत थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर मौके पर छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान आरोपी मोनू शिकारी को पकड़ा गया। तलाशी में उसके थैले से दो किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button